बिहार ब्रेकिंगः मैथिली ठाकुर को मिल गया टिकट! भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्ट, चर्चित आईपीएस अधिकारी का नाम भी शामिल
पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में भाजपा ने कुल 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इसमें लोक गायिका मैथिली ठाकुर के अलावा चर्चित आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा का भी नाम है। बीजेपी ने युवा और चर्चित चेहरों पर दांव खेलते हुए मैथिली ठाकुर को अलीनगर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी के रूप में पहचाने जाने वाले आनंद मिश्रा को बक्सर से टिकट दिया गया है। इस सूची में अनुभवी नेताओं के साथ-साथ नए चेहरों को भी मौका देकर पार्टी ने एक संतुलित रणनीति का संकेत दिया है। वहीं छपरा से छोटी कुमारी को टिकट दिया है। इसके अलावा आरक्षित सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है, जिसमें रोसड़ा से बीरेंद्र कुमार और अगिआंव से श्री महेश पासवान को मैदान में उतारा गया है।