Awaaz24x7-government

बिहार बंदः जगह-जगह हुए प्रदर्शन! भाजपा कार्यकर्ताओं ने विपक्ष के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी, डिप्टी सीएम बोले- मां दुर्गा के अवतार में महिलाएं सड़कों पर उतरीं

Bihar Bandh: Protests took place everywhere! BJP workers raised strong slogans against the opposition, Deputy CM said - Women came out on the streets in the incarnation of Maa Durga

पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के लिए कांग्रेस के मंच से कथित रूप से आपत्तिजनक शब्दों के विरोध में एनडीए ने आज बिहार बंद बुलाया गया। इस दौरान बिहार में जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किए। पटना में बीजेपी महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं संंग प्रदर्शन कर रहे बीजेपी विधायक संजय मयूख ने कहा कि बिहार में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मांं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर एनडीए द्वारा बुलाए गए बंद में बिहार की माताएं और बहनें शामिल हैं। गाली देकर आप भाग नहीं सकते। बिहार की जनता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को करारा जवाब देगी। दूसरी तरफ बुधवार को बीजेपी के आरोपों पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री की मां को कथित रूप से अपशब्द कहे जाने पर भावुक होना ‘झूठ और कपट की राजनीति’ का उदाहरण है। वहीं बिहार बंद पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि विपक्ष ने अपना असली रंग दिखा दिया है। बिहार बंद सिर्फ पीएम मोदी की मां के बारे में नहीं है, बल्कि उन सभी माताओं के बारे में है जिन्हें इस तरह का अपमान सहना पड़ता है। माफ़ी मांगने के बजाय, विपक्ष तरह-तरह के बहाने बना रहा है। इधर उप-मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बिहार बंद पर कहा कि कांग्रेस और राजद क्रूर विचारधारा को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसके कारण बिहार की महिलाएं ऐसे राक्षसों का सफाया करने के लिए ‘मां दुर्गा’ के अवतार में सड़कों पर उतर रही हैं।