Awaaz24x7-government

बिहारः गया जी में पितृपक्ष मेले की तैयारियों का सीएम नीतीश कुमार ने लिया जायजा! देवघाट व विष्णुपथ पिंडवेदियों का किया निरीक्षण

Bihar: CM Nitish Kumar reviewed the preparations for the Pitru Paksha fair in Gaya! Inspected Devghat and Vishnupath Pindvedis

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बुधवार को विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले की तैयारियों का जायजा लेने गया जी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विष्णुपद मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की, जिसके बाद मेले की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मेला क्षेत्र के देवघाट और विष्णु पथ समेत अन्य पिंडवेदियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सीएम नीतीश कुमार समाहरणालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर पितृपक्ष मेले की तैयारियों का समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने सभी तैयारियों की बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि देश के विभिन्न प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। सभी बुनियादी सुविधाएं ससमय पूरा करने के निर्देश भी दिए। समाहरणालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार चाकंद हाई स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। सीएम नीतीश कुमार के आने से पहले मेला क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, पर्यटन मंत्री समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।