Awaaz24x7-government

बिहारः सीमांचल के किसानों के लिए बड़ी सौगात! प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्णिया में मखाना बोर्ड की स्थापना का किया ऐलान

Bihar: A big gift for the farmers of Seemanchal! Prime Minister Modi announced the establishment of Makhana Board in Purnia

पूर्णिया। बिहार के सीमांचल क्षेत्र के किसानों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बड़ी सौगात दी है। पूर्णिया हवाई अड्डे के उद्घाटन से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां पर राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना करने का एलान किया है। प्रधानमंत्री ने स्वयं अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से यह जानकारी साझा की, जिसमें उन्होंने मखाना और बिहार के बीच गहरे संबंधों को बताया। उन्होंने कहा कि यह बोर्ड विशेष रूप से मखाना किसानों के आर्थिक हितों को सशक्त करने और इस अद्वितीय कृषि उत्पाद को वैश्विक मंच पर बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित किया जाएगा। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मखाना और बिहार का बहुत गहरा नाता रहा है। पूर्णिया से राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की शुरुआत भी की जाएगी, जिससे इस क्षेत्र के हमारे किसान भाई-बहनों को बहुत लाभ होने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी की इस घोषणा के बाद, मखाना उत्पादकों, कृषि वैज्ञानिकों और स्थानीय समुदाय में खुशी और उत्साह की लहर दौड़ गई है। उन्हें विश्वास है कि यह कदम उनके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाएगा और मखाना उद्योग को एक नई दिशा देगा।