बड़ी खबरः पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में फिर भड़की हिंसा! दो लोगों की हत्या, बंद किया गया इंटरनेट

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तनाव बना हुआ है। इस बीच आज भी यहां हिंसा भड़क उठी। खबरों की मानें तो आज 2 लोगों की हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार शमशेरगंज इलाके के जाफराबाद इलाके में हिंसक भीड़ ने पिता और पुत्र की हत्या कर दी। घटना आज दोपहर की है, जब भीड़ ने एक गांव पर हमला किया। इससे पहले मुर्शिदाबाद में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद हिंसा भड़क उठी थी। हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद बाद में धारा 163 लागू है, इंटररनेट बंद है। पुलिस-बीएसएफ का जबरदस्त पहरा है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों और एंबुलेस को निशाना बनाया। इसी बीच बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया है। मुर्शिदाबाद में शुक्रवार को हुई हिंसा के निशान अभी मिटे भी नहीं थे, उससे पहले आज भी हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा में पिता-पुत्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बता दें कि मुर्शिदाबाद के सूती में शुक्रवार को हिंसा की शुरुआत हुई थी। शुक्रवार की नमाज़ के बाद वक़्फ़ कानून के ख़िलाफ़ हज़ारों लोग सड़कों पर उतर पड़े और एनएच-34 को ब्लॉक कर दिया। जब पुलिस ने नेशनल हाईवे से अवरोध हटाने की कोशिश की तो पुलिस के साथ भीड़ का टकराव हुआ। इसके बाद यहां से लगभग 10 किलोमीटर दूर मुर्शिदाबाद के शमशेर गंज में भी नेशनल हाईवे पर हज़ारों की संख्या में लोग आ गए। शमशेरगंज के डाक बंगला मोड़ पर प्रदर्शनकारियों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया। यहां खड़ी पुलिस की गाड़ियों में सबसे पहले आग लगाई गई। फिर यहां पुलिस के एक आउटपोस्ट को तोड़फोड़ के बाद आग के हवाले कर दिया गया। इतना ही नहीं, सड़क किनारे दुकानों और दोपहिया वाहनों को नुक़सान पहुंचाया गया और आगज़नी की गई।