Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने जारी किया दरोगा भर्ती का परिणाम! जानें कौन-कौन रहे टॉपर

Big news: Uttarakhand Public Service Commission released the result of Sub Inspector recruitment! Know who were the toppers

देहरादून। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने दरोगा भर्ती के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस दौरान आयोग ने रिजल्ट के साथ-साथ कैटेगरीवार कटऑफ मार्क्स भी घोषित किए हैं। अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://psc.uk.gov.in पर चेक कर सकते हैं। बता दें कि आयोग ने पुलिस उप निरीक्षक, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी और गुल्मनायक पुरुष भर्ती की ये परीक्षा 12 जनवरी को कराई थी, जिसका प्रोविजनल रिजल्ट 14 मई को जारी किया गया था। इसमें चुने गए अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन कराया गया। अब आयोग ने अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है। दरोगा के पदों के लिए हुई परीक्षा में अब्दुल कादिर ने टॉप किया। एसआई अभिसूचना के पदों के लिए नवीन चंद्र जोशी ने टॉप किया। गुल्मनायक के पदों के लिए हुई परीक्षा में विजय भट्ट टॉपर रहे।