Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः रुद्रपुर में तथाकथित पत्रकार सलीम खान पर फर्जीवाड़े का बड़ा आरोप! पीएसी कर्मी से तीन लाख रूपए से अधिक की राशि हड़पने का आरोप, एफआईआर दर्ज

Big news: So-called journalist Salim Khan faces serious fraud charges in Rudrapur! Accused of embezzling over three lakh rupees from a PAC employee, FIR registered.

रुद्रपुर। रुद्रपुर में तथाकथित पत्रकार मोहम्मद सलीम खान पर फर्जीवाडे का एक बड़ा आरोप लगा है। पीएसी में चालक पद पर तैनात एक कर्मी ने आरोप लगाया है कि सलीम खान ने उनसे 3 लाख से अधिक रूपए की ठगी की है। पीएसी कर्मी द्वारा इस मामले में रुद्रपुर कोतवाली में आरोपित सलीम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी है। 

पीएसी, 46 बटालियन में चालक पद पर तैनात गरीब दास ने कोतवाली में तहरीर सौंपते हुए बताया कि जून 2024 में वह अपने पुत्र कृपा शंकर का कास्ट सर्टिफिकेट बनाने के लिए रुद्रपुर तहसील गया था, जहां पर उनकी मुलाकात मोहम्मद सलीम खान, निवासी गांधी कॉलोनी, रुद्रपुर से हुई। तब सलीम खान ने उनसे कहा कि तहसील में उसकी अच्छी जान-पहचान है, इसलिए वह यह काम जल्दी करवा देगा। उस दौरान सलीम खान ने कहा कि इस काम के लिए कुछ खर्चा आयेगा, जिसपर पीड़ित ने सलीम खान को 2100 रूपए दे दिए। इसके कुछ दिन बाद सलीम खान उसके बेटे का कास्ट सर्टिफिकेट लेकर घर आया, जिसके बाद उनका सलीम पर विश्वास बढ़ गया और आपसी बातचीत होने लगी। इसके बाद सलीम खान ने पीड़ित से कहा कि वह दुकान के लिए सब्सिडी वाला लोन पीड़ित की पत्नी विमला देवी के नाम से दिलवा देगा, पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर से उसकी पहचान है। इसपर पीएसीकर्मी सहमत हो गया। जिसके बाद सलीम खान ने कहा कि उनका लोन स्वीकृत होने वाला है और उन्हें बैंक मार्जन मनी जमा करनी होगी। ऐसे में पीड़ित द्वारा सलीम खान को कुल तीन लाख पिचहत्तर हजार चार सौ दो रूपये दिए गए।

आरोप है कि इसके अलावा सलीम खान ने उसके घर आकर तीन ब्लैंक चैक भी लिए और बिना उसकी उपस्थिति के चैकों पर उसकी पत्नी के हस्ताक्षर भी करा लिए। पीड़ित ने बताया कि इसके बाद विगत 19 दिसंबर 2024 को मोहम्मद सलीम खान तीन अज्ञात लोगों के साथ उनके घर पहुंचा और बताया कि यह बैंक के कर्मचारी हैं और लोन का सत्यापन करने आए हैं। कहा कि इसके बाद जब उन्हें शक हुआ तो वह अपनी पत्नी को लेकर पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे, जहां मैनेजर से जानकारी लेने पर पता चला कि उनका लोन स्वीकृत नहीं हुआ है और ना ही बैंक में कोई धनराशि जमा हुई है। आरोप है कि जब पीड़ित ने सलीम खान से इस बावत जानकारी ली गयी तो कार्यवाही चलने की बात कहकर टाल मटोल करने लगा। जब उन्होंने सख्ती से बात की तो आरोपित सलीम खान ने उनके साथ अभद्रता करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और नौकरी से हटवाने की धमकी दे डाली। कहा कि इस घटना के बाद वह भयभीत हैं। पीएसी कर्मी ने आरोपित सलीम खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।