बड़ी खबर : शासन ने किए 4 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर, डॉ पंकज कुमार पांडे को बनाया सूचना सचिव

Big news: Government transferred 4 IAS officers, Dr. Pankaj Kumar Pandey made information secretary

उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर 4 आईएएस अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया है। जारी की गई सूची के अनुसार आईएएस राधिका झा को विद्यालयी शिक्षा , औद्योगिक विकास और उद्योग के पदभार से मुक्त कर दिया है। इस संबंध में सचिव अरविंद कुमार ह्यांकी ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।

आईएएस अमित सिंह नेगी को सचिव चिकित्सा शिक्षा के पदभार से अवमुक्त करते हुए सचिव, औद्योगिक विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग की जिम्मेदारी सौंपी है।

आईएएस दीपेंद्र कुमार चौधरी को सचिव (प्रभारी), तकनीकी शिक्षा के पद से अवमुक्त कर दिया गया है।

आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम को सचिव, तकनीकी शिक्षा के पद से अवमुक्त करते हुए सचिव, विद्यालय शिक्षा (प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आईएएस दीपेन्द्र कुमार चौधरी सचिव (प्रभारी) तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस दिलीप जावलकर सचिव सूचना के पदभार से अवमुक्त किया गया है। डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने सूचना सचिव बनाए गए हैं।