Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट होने से भड़की आग! दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Big news: Fire broke out due to cylinder blast in Prayagraj Mahakumbh Mela area! Fire department brought it under control after hard work, Chief Minister Yogi Adityanath reached the spot.

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। खबरों के मुताबिक मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौके पर पहुंच गए हैं और उन्होंने हालातों का जायजा लिया है। बताया जा रहा है कि सिलिंडर ब्लास्ट के कारण शिविर में आग लगी। तेज हवा के कारण एक टेंट से दूसरे टेंट तक आग बढ़ती चली गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना में अबतक कई टेंटों के खाक होने की बात सामने आई है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि नागा संन्यासियों के करीब 100 टेंटों को आग ने अपनी चपेट में लिया। आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने में सफलता पाई गई। आग लगने के कारण सेक्टर 19 के इलाके में धुआं और पानी दिख रहा है। वहीं इस आगजनी में गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर को भी नुकसान पहुंचने की बात सामने आ रही है। इधर अग्निकाण्ड के बाद मौके पर अफरा-तफरी जैसा माहौल रहा।