Big Breaking: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला! गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर गहरा घाव, लीलावती अस्पताल में हुई सर्जरी

Big Breaking: Deadly attack on film actor Saif Ali Khan! Deep wound on neck and spinal cord, surgery done in Lilavati Hospital

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता सैफ अली खान से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। खबरों के मुताबिक अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा वाले घर में उन पर चाकू से हमला हुआ है, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पुष्टि की है कि एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस आया और अभिनेता के साथ हाथापाई की। इसी दौरान अभिनेता घायल हो गए। मामले की जांच की जा रही है। खबरों के मुताबिक एक्टर के घर आधी रात को करीब 2ः30 बजे एक चोर घुस आया। उसके हाथ में खंजर था, शोर सुनकर सैफ बाहर आए और अपने परिवार को बचाने के लिए लड़ते समय चोर ने खंजर से सैफ पर वार कर दिया। चूंकि सैफ के पास खुद को बचाने के लिए कोई हथियार नहीं था, इसलिए वह घायल हो गए और फिर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

सैफ की चल रही है सर्जरी
अस्पताल के सीओओ के एक बयान के अनुसार अभिनेता को 6 चोटों आईं हैं। जिसमें से एक चोट गर्दन और एक रीढ़ की हड्डी के बहुत करीब है। हालांकि वो कितनी गहरी हैं इसका अभी पता नहीं चल पाया है। लीलावती अस्पताल के सीईओ नीरज उत्तमानी ने मीडिया को बताया कि सैफ अली खान को 3ः30 बजे लीलावती अस्पताल लाया गया था। हम उनका ऑपरेशन कर रहे हैं। उनका ऑपरेशन न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी कर रहे हैं। सर्जरी होने के बाद ही हमें नुकसान की सीमा पता चलेगी।

अपराधी को पकड़ने में लगी पुलिस
वहीं डीसीपी बांद्रा डिवीजन ने एचटी से पुष्टि करते हुए कहा कि यह सच है। डकैती का प्रयास रात करीब 2ः30 बजे हुआ। घुसपैठिया घर में घुसा और घरवालों के जाग जाने के बाद भाग गया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधी को पकड़ने के लिए कई पुलिस की टीमें भी बनाई गई हैं।