बड़ी खबरः छह करोड़ खाताधारकों को इपीएफओ ने दिया बड़ा तोहफा! जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज दर में किया इजाफा, पढ़ें अब कितना मिलेगा ब्याज

नई दिल्ली। इपीएफओ ने छह करोड़ खाताधारकों को बड़ा तोहफा दिया है। खबरों की मानें तो इपीएफओ ने ईपीएफ में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज दर में खासा इजाफा किया है। वित्त वर्ष 2022-23 में अब पीएफ अकाउंट होल्डर को 8.15 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इपीएफओ ने मार्च में 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज घटाकर 8.1 फीसदी किया था। इपीएफओ पीएफ अकाउंट होल्डर के खाते में जमा राशि को कई जगहों पर निवेश करता है।

इस निवेश से होने वाली कमाई का एक हिस्सा ब्याज के रूप में खाताधारकों को देता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के न्यासी केंद्रीय बोर्ड (सीबीटी) ने बैठक में ब्याज दर में इजाफा करने का फैसला लिया है। इपीएफ ईपीएफओ की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था है और केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव इसके प्रमुख हैं। इपीएफ के ब्याज दर में हुई बढ़ोतरी से लगभग छह करोड़ एक्टिव सब्सक्राइबर्स को फायदा होगा। इनमें से 72.73 लाख वित्त वर्ष 22 में पेंशनभोगी थे। 

सरकार ने बीते साल मार्च के महीने में पीएफ अकाउंट में जमा पर ब्याज दर को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया था। यह करीब 40 साल की सबसे कम ब्याज दर है। 1977-78 में EPFO ने 8 फीसदी की ब्याज दर तय की थी, लेकिन इसके बाद से लगातार यह 8.25 फीसदी या उससे अधिक रही। वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 फीसदी, 2017-18 में 8.55 फीसदी, 2016-17 में 8.65 फीसदी और वित्त वर्ष 2015-16 में 8.8 फीसदी ब्याज मिलता था।