बड़ी खबरः दवा बनाने वाली कंपनी में क्राइम ब्रांच की रेड! 1400 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद, महाराष्ट्र के पालघर से 700 किलो से ज्यादा मेफेड्रोन जब्त

Big news: Crime branch raid in pharmaceutical company! Drugs worth Rs 1400 crore seized, more than 700 kg of mephedrone seized from Palghar, Maharashtra

नई दिल्ली। महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच ने पालघर जिले के नालासोपारा में एक दवा कंपनी में छापेमारी करते हुए 1400 करोड़ रुपये की 700 किलोग्राम से ज्यादा मेफेड्रोन जब्त की है। बताया जा रहा है कि इस मामले में टीम ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और इनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। 
यह छापेमारी मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने की है। सेल के अनुसार उन्हें जानकारी मिली थी कि कंपनी में मेफेड्रोन नाम की प्रतिबंधित दवा का निर्माण किया जा रहा है, जिसपर कार्रवाई करते हुए टीम को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि मेफेड्रोन को (म्याऊ म्याऊ) या एमडी के रूप में भी जाना जाता है। यह एक सिंथेटिक ड्रग है और यह नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित पदार्थ है। सेल के अधिकारियों के अनुसार इस मामले में चार आरोपियों को मुंबई में गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक व्यक्ति को पालघर के नालासोपारा से अरेस्ट किया गया। क्राइम ब्रांच का दावा है कि पिछले कुछ दिनों में नशीली दवाओं के खिलाफ की गई कार्रवाई में ये सबसे बड़ा एक्शन है। 
आपको यह भी बता दें कि इसी तरह की कार्रवाई डीआरआई की टीम ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर 20 सितंबर 2021 को किया था। यहां से 9000 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई थी तब एजेंसी के अधिकारियों ने वहां से 2,988.22 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी। ड्रग्स की इस खेप का कनेक्शवन आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से था।