बड़ी खबरः राजभवन पहुंची सीएम आतिशी! आज ही देंगी इस्तीफा, भाजपा किसे बनाएगी मुख्यमंत्री?

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में हार के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज सीएम पद से इस्तीफा देंगी। खबरों के मुताबिक वह राजभवन पहुंच चुकी हैं। राजभवन में उपराज्यपाल से मुलाकात कर वह उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगी। शनिवार को आए चुनावी नतीजों में बीजेपी को 48 और आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली हैं। बीजेपी की तरफ से अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।
वहीं दिल्ली विधान सभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी का आलाकमान मुख्यमंत्री के चेहरे पर विचार कर रहा है। इसके लिए जल्द ही विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। लेकिन जो नाम सीएम पद के लिए रेस में आगे चल रहे हैं उनमें पहला नाम प्रवेश वर्मा का है, क्योंकि उन्होंने ही नई दिल्ली की सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया है। लेकिन अगर बीजेपी किसी सिख चेहरे को प्रोमोट करती है तो मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम सामने आ रहा है। वहीं वीरेन्द्र सचदेवा का नाम भी मुख्यमंत्री के रेस में है।