बड़ी खबरः छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन! मुठभेड़ में मार गिराए 22 नक्सली, एक जवान भी शहीद

Big news: Big action by security forces in Chhattisgarh! 22 Naxalites killed in encounter, one soldier also martyred

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां बीजापुर जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर हुई, जहां सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ अब भी जारी है, और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है ताकि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई को और प्रभावी बनाया जा सके। खबरों के मुताबिक इस मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि सुरक्षा बलों ने अब तक 22 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें से 18 बीजापुर में और 4 कांकेर जिले में मारे गए। कांकेर में भी मुठभेड़ जारी है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की सतर्कता और मजबूत रणनीति के चलते नक्सलियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। मौके से सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। बीजापुर पुलिस के अनुसार, गंगालूर थाना क्षेत्र से नक्सल विरोधी ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों की संयुक्त टुकड़ी रवाना हुई थी। अभियान के दौरान सुबह करीब सात बजे नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने चारों तरफ से घेराबंदी कर नक्सलियों पर भारी गोलीबारी की। खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों को पहले ही नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी, जिससे ऑपरेशन को सटीक रणनीति के साथ अंजाम दिया गया।