रिहायशी इलाके में गिरा सेना का ड्रोन! बाल-बाल बची महिला की जान,लोगों में मचा हड़कंप

Army drone fell in a residential area! A woman narrowly escaped death, people were in a panic

अंबाला के धूलकोट में रविवार सुबह सैन्य क्षेत्र के नजदीक एक ड्रोन के रिहायशी इलाके में अचानक गिरने से हड़कंप मच गया। हादसा उस समय हुआ जब एक महिला सड़क से गुजर रही थी, जो बाल-बाल बच गई। प्रत्यक्षदर्शी सूर्य कांत ने बताया कि हवा में उड़ता ड्रोन अचानक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। सूचना मिलते ही बलदेव नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में सेना पुलिस और वायुसेना के जवान भी वहां पहुंच गए और ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया। बलदेव नगर थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि जग्गी सिटी सेंटर के पास सेना की एक यूनिट द्वारा ड्रोन उड़ाने का अभ्यास किया जा रहा था। इस दौरान ड्रोन तकनीकी खराबी के कारण धूलकोट में वायुसेना स्टेशन की दीवार के पास गिर गया। जांच में पाया गया कि ड्रोन पूरी तरह जल चुका था। स्थानीय लोगों में इस घटना से दहशत फैल गई, और उन्होंने सैन्य अभ्यास के दौरान सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।