Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः नौ बच्चों की मौत के बाद मध्य प्रदेश में Coldrif कफ सिरप की बिक्री पर बैन! सीएम मोहन यादव बोले- बख्शे नहीं जायेंगे दोषी

 Big news: After the deaths of nine children, the sale of Coldrif cough syrup has been banned in Madhya Pradesh! CM Mohan Yadav said, "The guilty will not be spared."

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां 9 बच्चों की मौत के बाद कोल्डरिफ कफ सिरफ की बिक्री पर बैन लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा है कि दोषियों को छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि छिंदवाड़ा में कोल्डरिफ कफ सिरफ के कारण हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस सिरप की बिक्री को पूरे मध्यप्रदेश में बैन कर दिया है। सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट की बिक्री पर भी बैन लगाया जा रहा है। सिरप बनाने वाली फैक्ट्री कांचीपुरम में है, इसलिए घटना के संज्ञान में आने के बाद राज्य सरकार ने तमिलनाडु सरकार को जांच के लिए कहा था। आज सुबह जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के आधार पर कड़ा एक्शन लिया गया है। बच्चों की दुखद मृत्यु के बाद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई चल रही थी। राज्य स्तर पर भी इस मामले में जांच के लिए टीम बनाई गई है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वहीं कफ सिरप बैन मामले में एमपी के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि बच्चों की मौत मामले में मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई की है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, पूरे सिरप में मध्य प्रदेश में बैन लगा दिया। बता दें कि छिंदवाड़ा के परासिया क्षेत्र में वायरल फीवर के इलाज के लिए स्थानीय डॉक्टरों के सुझाए गए इस सिरप के सेवन के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। वे छिंदवाड़ा और नागपुर के अस्पतालों में भर्ती हुए, लेकिन कई को बचाया नहीं जा सका।