Big Breaking: आपके आंकड़े पल-पल बदल रहे हैं, बताएं प्रदूषण रोकने के लिए आपने क्या किया? सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य सचिवों को लगाई फटकार
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा के मुख्य सचिव को फटकार लगाई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि आपके आंकड़े पल‘पल बदल रहे हैं। आप बताएं कि प्रदूषण को रोकने के लिए आपने क्या किया? इस मामले पर सुनवाई कर रही जस्टिस अभय एस ओक, जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की बेंच के सामने दोनों राज्यों के मुख्य सचिव कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने कहा कि यदि सरकारें कानून लागू करने में गंभीर हैं, तो कम से कम एक मुकदमा तो दर्ज होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के मुख्य सचिव से पूछा कि 1080 उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आपने केवल 473 लोगों से मामूली जुर्माना वसूला। बाकी उल्लंघनकर्ताओं को आप बख्श रहे हैं, जो गलत संदेश दे रहा है कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के मुख्य सचिव से पूछा कि आपने एडवोकेट जनरल को गलत जानकारी क्यों दी? यह किसके कहने पर हुआ है? हम आपके खिलाफ आपराधिक अवमानना की कार्रवाई कर सकते हैं। किस अधिकारी के कहने पर एडवोकेट जनरल को यह जानकारी दी गई? हर कोई इस मामले को हल्के में ले रहा है, हम सख्त कार्रवाई करेंगे।