Awaaz24x7-government

Big Breaking: हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला! फिल्मी अंदाज में बोली- पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं, लाशें उठवा लो

Big Breaking: Woman reached police station with pistol in her hand! She said in a filmy style - I have thrown my husband and brother-in-law away, get the dead bodies picked up.

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां जमीनी विवाद को लेकर एक महिला ने अपने ही पति और जेठ की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद महिला हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंच गयी और यह कहते हुए सरेंडर किया कि पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं, दोनों की लाश उठवा लो। महिला के हाथ में पिस्टल और और उसकी बातें सुनकर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और पड़ताल की।

घटना उज्जैन जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर इंगोरिया गांव में हुई और मृतकों की पहचान आरोपी सविता के पति 41 वर्षीय राधेश्याम और उसके जेठ 47 वर्षीय दिनेश के रूप में हुई है। इंगोरिया थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह यादव ने बताया कि राधेश्याम की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दिनेश ने बड़नगर अस्पताल में दम तोड़ा। इसके बाद आरोपी ने पिस्तौल के साथ सरेंडर कर दिया। महिला ने पहले अपने पति और फिर अपने जेठ को गोली मारी। सविता (35) एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है।

शुरुआती जांच में यह मामला संपत्ति विवाद का नतीजा बताया जा रहा है। इस मामले में आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि फोरलेन हाइवे पर उसकी 5 करोड़ रुपए कीमती जमीन को जेठ दिनेश हथियाना चाहता था। इसी के चलते पति राधेश्याम को नशा कराता था।

जेठ के बहकावे में आकर पति भी आए दिन मारपीट करता था। सोमवार सुबह सुबह पति गाली दे रहा था, इसके चलते गुस्से में आकर बिस्तर के नीचे से पिस्टल निकाली। पहले जेठ को गोली मारी और फिर पति को मौत के घाट उतार दिया। महिला ने रोज रोज की मारपीट और हिंसा से तंग आकर यह कदम उठाने का दावा किया। उसका कहना था कि 2 बेटियों और एक बेटे के भविष्य की खातिर उसने इस वारदात को अंजाम दिया।