Awaaz24x7-government

Big Breaking: बजट के दौरान पहली बार हुआ उत्तराखण्ड का जिक्र! बादल फटने और भूस्खलन से हुए नुकसान के लिए मदद करेगी सरकार, सीएम धामी ने दी प्रतिक्रिया

Big Breaking: Uttarakhand mentioned for the first time during the budget! Government will help for the damage caused by cloud burst and landslides, CM Dhami responded

नई दिल्ली/देहरादून। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मंगलवार 23 जुलाई 2024 को वित्तीय वर्ष 2024-25 का आम बजट पेश किया। इस दौरान बजट में उन्होंने कई बड़े ऐलान किए। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आम बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। यह पांच साल के लिए हमारी दिशा तय करने के साथ ही 2047 तक विकसित भारत की आधारशिला रखेगा। बता दें कि बजट के दौरान देवभूमि उत्तराखण्ड का जिक्र भी हुआ। और ऐसा पहली बार हुआ जब बजट पेश करने के दौरान प्रदेश का जिक्र हुआ हो। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए बताया कि उत्तराखंड में बादल फटने और भूस्खलन से हुए नुकसान को लेकर सरकार मदद करेगी। वहीं बजट पर सीएम धामी ने अपनी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुआ कहा कि केंद्रीय बजट 2024-25 में मुद्रा लोन की सीमा को 10 लाख से बढ़ा कर 20 लाख किया जाना ऐतिहासिक निर्णय है। इसके माध्यम से देश के गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यम और अधिक सशक्त होंगे। निश्चित तौर पर इन क्षेत्रों के मजबूत होने से देश की आर्थिकी सशक्त होगी। कहा कि यह महत्वपूर्ण निर्णय विकसित भारत के विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।