Big Breaking: किसी भी वक्त भारत पहुंच सकता है आतंकी तहव्वुर राणा! एयरपोर्ट से लेकर कोर्ट तक पुलिस का पहरा, मार्क्समेन गाड़ी के साथ स्पेशल कमांडो तैनात

नई दिल्ली। मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। इस दौरान राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बताया जा रहा है कि स्पेशल कमांडो उसे एयरपोर्ट से सीधे एनआईए की कस्टडी में लेकर जाएंगे। फिर वहां से पटियाला कोर्ट में उसकी पेशी होनी है। बता दें कि तहव्वुर राणा का अमेरिका से सफल प्रत्यपर्ण हुआ है। मोदी सरकार इसे अपनी बड़ी कूटनीति जीत मान रही है, यह अलग बात है कि कांग्रेस का कहना है कि यूपीए सरकर के दौरान ही सारे जरूरी दस्तावेज दे दिए गए थे।?
खबरों के अनुसार तहव्वुर राणा कुछ घंटों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंच जाएगा। इससे पहले दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है। एनआईए मुख्यालय के आस-पास के इलाकों में भी सुरक्षा को लेकर सख्ती कर दी गई है। जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 को बंद कर दिया गया है। तहव्वुर राणा को बुलेट प्रूफ गाड़ी में पालम टेक्निकल एयरपोर्ट से एनआईए हेडक्वॉक्टर लाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक बुलेट प्रूफ गाड़ी के साथ मार्क्समेन गाड़ी को भी स्टैंडबाय में रखा गया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के कमांडोज इस गाड़ी के साथ भी स्टैंडबाय पर हैं। मार्कसमेन बेहद सुरक्षित गाड़ी होती है, जिसमें किसी तरह का हमला कारगर नही हो सकता। पुलिस बड़े आतंकियों और गैंगस्टर्स को इसी गाड़ी से स्पेशल सेल कोर्ट और एजेंसी के दफ्तर लाने और ले जाने के लिए इस्तेमाल करती है।