Big Breaking: इजरायल और ईरान के बीच बढ़ा तनाव, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी! सतर्क रहें, कहीं यात्रा ना करें

नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से अहम प्रतिक्रिया सामने आई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम इस क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं। भारतीय नागरिकों को ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी जाती है। वर्तमान में ईरान में रहने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें। वहीं ईरान द्वारा इस्राइल पर किए गए मिसाइल हमले के बाद दिल्ली स्थित इस्राइली दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बता दें कि इजरायल और ईरान के बीच में तनाव काफी ज्यादा बढ़ चुका है, जब से ईरान ने इजरायल के ऊपर 100 से ज्यादा मिसाइल दागी हैं। दूसरी तरफ से भी बदला लेने की बात कही जा रही है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू दो टूक कह चुके हैं कि ईरान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ऐसे में पूरे मिडल ईस्ट में इस समय तनाव बना हुआ है और स्थिति हर पल बदल रही है। बड़ी बात यह है कि अमेरिका भी अब इस जंग में कूद चुका है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐलान किया है कि अमेरिकी सेना अब इजरायल को ईरानी मिसाइलों से बचाएगी। यह मायने रखता है क्योंकि मिडिल ईस्ट में अमेरिका का सक्रिय होना इसे एक बड़े युद्ध में तब्दील कर सकता है।
वहीं डेनमार्क में इजरायल के दूतावास के बाद दो बड़े धमाके होने की खबर सामने आई है। अब यह धमाके किसने किए, अभी तक साफ नहीं, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल है। इन धमाकों की जांच भी शुरू कर दी गई है।