Awaaz24x7-government

बिग ब्रेकिंगः तो क्या उत्तराखण्ड में फिर लीक हो गया पेपर! बेरोजगार संघ ने किया दावा, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा घमासान, हिरासत में लिए गए बॉबी पंवार

Big Breaking: So, has the paper been leaked again in Uttarakhand? The Unemployed Association claims this, a social media post sparked a furor, and Bobby Panwar was detained.

देहरादून। उत्तराखण्ड से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां नकलरोधी कानून लागू होने के बावजूद नकल माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं। आज 21 सितंबर को आयोजित हुई उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने बड़ा दावा किया है। बेरोजगार संघ ने दावा किया है कि हरिद्वार के एक सेंटर से पेपर लीक हुआ है, जिसके बाद प्रदेशभर में बवाल मचा हुआ है। हांलाकि आवाज 24x7 किसी भी प्रकार के दावों और आरोपों की पुष्टि नहीं करता है। 

दरअसल यूकेएसएसएससी का एग्जाम आज 21 सितंबर, रविवार सुबह 11 बजे प्रदेश के 445 केंद्रों में आयोजित हुआ, लेकिन बेरोजगार संघ का दावा है कि परीक्षा शुरू होने के करीब आंधे घंटे बाद ही 11ः35 बजे पेपर का एक सेट लीक हो गया। बेरोजगार संघ का कहना है कि जो पेपर बाहर आया था और परीक्षा में अभ्यर्थियों के मिले पेपर का मिलान किया गया तो कई प्रश्न मिल रहे हैं। पेपर लीक का दावा करने के बाद अब बेरोजगार संघ ने कल 22 सितंबर को देहरादून के परेड ग्राउंड में इकट्ठा होकर सचिवालय कूच करने का ऐलान किया है। साथ ही इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करने की मांग रखी है। 

इधर यूकेएसएसएससी पेपर आउट होने की चर्चाओं के बीच पुलिस ने उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार को हिरासत में ले लिया है। दरअसल बॉबी पंवार ने रविवार सुबह 11ः35 मिनट पर पेपर आउट होने का दावा करते हुए अपनी फेसबुक पर पोस्ट डाली थी। जिसमें पेपर भी डाला गया था। सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की चर्चाओं के बीच पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। एक कार्यक्रम में शामिल होने हरिद्वार पहुंचे बॉबी पवार को पुलिस और एसओजी की टीम ने हिरासत में ले लिया। रानीपुर क्षेत्र स्थित एसओजी कार्यालय में बॉबी पवार से पूछताछ की गई। इस दौरान बॉबी के समर्थक भी एसओजी कार्यालय पहुंच गए जहां उनकी पुलिस से नोंकझोंक भी हुई।

बता दें कि शनिवार, 20 सितंबर को ही देहरादून पुलिस और एसटीएफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यूकेएसएसएससी एग्जाम से पहले अभ्यर्थियों के साथ ठगी करने वाले दो आरोपी पंकज गौड़ और हाकम सिंह की गिरफ्तारी की थी।