Big Breaking: उत्तराखण्ड में शराब की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी! सीएम के निर्देश पर बड़ा एक्शन, 100 से अधिक दुकानों पर पहुंची टीमें

Big Breaking: Rapid raid on liquor shops in Uttarakhand! Big action on CM's instructions, teams reached more than 100 shops

देहरादून। प्रदेश में आज शराब की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। प्रशासन और आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से ठेका संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। खबरों की मानें तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यह एक्शन लिया जा रहा है। इस दौरान पूरे प्रदेश में 100 से ज्यादा दुकानों पर टीमें पहुंची हैं। बता दें कि लंबे समय से सीएम धामी को प्रदेश में शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग और कई क्षेत्रों में शराब की तस्करी की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर सीएम धामी ने प्रशासन और आबकारी विभाग को अभियान चलाते हुए इस पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। टीम ने मंगलवार को पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वरए ऊधम सिंह नगर, चंपावत, हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल जनपद में छापेमारी अभियान चला रही है। सीएम धामी ने सख्त निर्देश दिए थे कि यदि दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत सही मिलती है और स्टॉक और बिक्री रजिस्ट्रर मेंटेन नहीं मिलता तो दुकानों को सीज किया जाए। प्रदेश में ओवररेटिंग और शराब की तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टीम को समय.समय पर अभियान चलाने और तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।