Big Breaking: बुजुर्गों को पीएम मोदी ने दिया दिवाली का तोहफा! ‘निरामयम’ योजना का शुभारंभ, हर साल 5 लाख तक का इलाज होगा फ्री

Big Breaking: PM Modi gave Diwali gift to the elderly! 'Niramayam' scheme launched, treatment up to Rs 5 lakh will be free every year

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मंगलवार को देशवासियों खासतौर पर बुजुर्गों को दीवाली का तोहफा दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना के नए चरण आयुष्मान भारत ‘निरामयम (जिसे रोग न हो)’  की शुरुआत की है। पीएम मोदी ने दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद में आयोजित एक कार्यक्रम में करीब 12,850 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। अब 70 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले सभी बुजुर्गों का प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त इलाज हो सकेगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में इस बड़े कदम की शुरुआत नौवें आयुर्वेद दिवस और हिंदू चिकित्सा के देवता धन्वंतरि की जयंती के अवसर पर की गई। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत 70 साल और उससे अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को हेल्थ कवरेज मिलेगा। यह सुविधा किसी भी आय वर्ग के बुजुर्गों को प्राप्त होगी। हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। इसके अलावा जो परिवार पहले से आयुष्मान योजना का लाभ उठा रहे हैं, उनके परिवार के बुजुर्ग सदस्य के लिए अलग से सालाना 5 लाख रुपये तक का इलाज मिल सकेगा। इससे देश के करीब 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ से ज्यादा बुजुर्गों का लाभ मिलेगा। अब तक इस योजना में कम आय वर्ग  के परिवारों को ही शामिल किया जाता रहा है, जबकि बुजुर्गों के लिए शुरू की गई इस स्कीम में कोई आय लिमिट नहीं होगी। इस योजना के लिए बुजुर्गों को विशेष आयुष्मान कार्ड मुहैया कराया जाएगा, जो फैमिली आयुष्मान प्लान से अगल होगा। ये स्पेशल कार्ड 29 अक्टूबर से मिलने शुरू हो गए हैं। पीएम मोदी ने दिल्ली में हुए कार्यक्रम के दौरान कई बुजुर्गों को कार्ड सौंपे। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत कई अन्य मंत्री और अफसर भी मौजूद थे। ये आयुष्मान कार्ड BIS पोर्टल/ आयुष्मान ऐप के माध्यम से बनेंगे इसके लिए बुजुर्गों को अपना आधार कार्ड अपडेट और KYC भी कराना होगा। वहीं जिन बुजुर्गों का प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस हैं, उनके पास प्राइवेट और आयुष्मान भारत स्कीम दोनों इंश्योरेंस में से एक चुनने का विकल्प होगा।