Big Breaking: वक्फ कानून का विरोध! बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने बरसाए पत्थर और ट्रेन रोकी, BSF तैनात

नई दिल्ली। वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। यहां आज शुक्रवार को हिंसा भड़क उठी, जिसके चलते बीएसएफ को मोर्चा संभालना पड़ा है। बताया जा रहा है कुछ प्रदर्शन कारियों ने ट्रेन पर पथराव किया है। हिंसा को बढ़ते देख डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट के अनुरोध पर सीमा सुरक्षा बल ने मोर्चा संभाल लिया है। BSF के बंगाल फ्रंटियर के अधिकारियों ने सड़क जाम, ब्लॉकेड और अन्य गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। सूत्रों के अनुसार, लगभग 300 BSF जवानों को शमशेरगंज पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सैजुमुर और धुलियान के पास डाक बंगलो रोड व फरक्का क्षेत्र में तैनात किया गया है। स्थानीय पुलिस भी हालात को नियंत्रण में रखने के लिए BSF का सहयोग कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, BSF ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन के अनुरोध पर उसने अपने जवानों को मैदान में उतारा है। स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। बता दें कि यह इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 किलोमीटर के दायरे में आता है, जहां BSF की अधिकारिता लागू होती है। अक्टूबर 2021 में BSF एक्ट 1968 में संशोधन कर बीएसएफ की अधिकारिता को सीमा से 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर तक बढ़ा दिया गया था। फिलहाल, BSF और पुलिस के संयुक्त प्रयासों से क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनाए रखने का कार्य जारी है। मुर्शिदाबाद के कई इलाकों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद वक्फ एक्ट के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे लोगों ने पुलिस पर पत्थर चलाए। प्रदर्शनकारियों द्वारा किए जा रहे बवाल के जवाब में पुलिस आत्मरक्षा में टीयर गैस के गोले दागती रही। मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज और सुती इलाके में आज जुमे की नमाज के बा सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए। प्रदर्शनकारियों ने वक्फ एक्ट के खिलाफ नारेबाजी की और नेशनल हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। काफी देर तक इसी तरह हंगामा चलता रहा और जब आसपास के इलाकों से फोर्स बुलाई गई तब हालात नियंत्रण में आए।