बड़ा एक्शनः NCERT लागू नहीं करने वाले 17 स्कूलों को नोटिस! एक सप्ताह के भीतर मांगा स्पष्टीकरण, सख्त कार्यवाही की चेतावनी

Big action: Notice to 17 schools not implementing NCERT! Explanation sought within a week, warning of strict action

हल्द्वानी। इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों का खून चूसने वाले हल्द्वानी के 17 स्कूलों को मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल ने नोटिस जारी किया है। हल्द्वानी के ये 17 स्कूल न तो NCERT के पुस्तकें ही ढंग से लागू कर रहे हैं और न ही मनमानी फीस लेने से बाज आ रहे हैं। इतना ही नहीं जब मनमानी स्कूल फीस और दूसरे शुल्क से इनका पेट नहीं भरा तो इनमें से कई ने शहर के बुक सेलरों और स्कूल ड्रेस की दुकानों से गठजोड़ भी किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल जीआर जायसवाल ने नोटिस जारी करते हुए इन 17 स्कूल संचालकों को लिखा है कि आपके विद्यालय के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायती प्रकरणों के आधार पर आपके विद्यालय का शिक्षा विभाग की ओर से गठित समिति द्वारा विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें एनसीईआरटी के अतिरिक्त अन्य पाठ्य पुस्तकें लागू की गयी है तथा शुल्क वृद्धि सम्बन्धी जांच आख्या इस कार्यालय को प्राप्त हुई है। इससे यह प्रमाणित होता है कि आप द्वारा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 13-04-2018 व निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड, देहरादून के पत्रांक आंग्ल /15-(क) / 25694-97/2024-25 दिनांक 24 मार्च 2025 एवं अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय पत्रांक शिविर सहायक/10643-46/2024-25 दिनांक 31 दिसम्बर 2024 का स्पष्ट उल्लंघन किया गया है। अतः उक्त के सम्बन्ध में आप कुछ कहना चाहते हैं तो तत्काल 01 सप्ताह के भीतर अपना लिखित स्पष्टीकरण साक्ष्य सहित इस कार्यालय को उपलब्ध करायें तथा स्पष्टीकरण सन्तोषजनक न होने की स्थिति में मान्यता प्रत्याहरण हेतु आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी स्वयं की होगी।

इन स्कूलों को दिया नोटिस
1-डीएवी पब्लिक स्कूल हल्द्वानी
2- दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी
3- ऑर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल लामाचौड़
4- पैंथियन स्कूल कठघरिया
5- जैम पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी
6- इमैनुअल पब्लिक स्कूल रूपनगर मुखानी
7- एबीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फतेहपुर हल्द्वानी
8- हाइलैंडर पब्लिक स्कूल हल्द्वानी
9- सीएम मेमोरियल स्कूल आवास विकास सुभाषनगर
10- एचडी फाउंडेशन, स्टेडियम रोड, हल्द्वानी
11- आधारशिला पब्लिक स्कूल, फतेहपुर हल्द्वानी
12- सी ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी
13- जीडीजेएम स्कूल, चोरगलिया
14- पंडित बद्रीदत्त पलड़िया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लामाचौड़
15- टिक्कू मॉडर्न स्कूल, हल्द्वानी
16- लक्ष इंटरनेशनल स्कूल, कमलुवागांजा
17- हरमन माइनर स्कूल, भीमताल