Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः वाद-विवाद एवं निबन्ध प्रतियोगिता में चाणक्य लॉ कॉलेज को मिला प्रथम स्थान! कॉलेज प्रबंधन में खुशी की लहर, कूटा और यूटा ने दी शुभकामनाएं

Uttarakhand: Chanakya Law College got first place in debate and essay competition! Wave of happiness in college management, Kuta and Utah extended best wishes

नैनीताल/रुद्रपुर। जस्टिस केशव चन्द्र धूलिया द्वितीय वाद-विवाद एवं निबन्ध प्रतियोगिता में चाणक्य लॉ कालेज रुद्रपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता देहरादून में आयोजित की गयी। इस दौरान कालेज की छात्रा अदीबा अंसारी सर्वश्रेष्ठ वक्ता चुनी गयी। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के आठ संस्थानों के 56 विधि छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह इन्द्रिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून में आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि अकादमी के निदेशक डॉ. जगमोहन शर्मा थे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर संस्थान के विद्याथियों अदीबा अंसारी और प्रथम अवस्थी को 30 हजार रूपयें का नगद पुरस्कार और विजेता ट्रॉफी प्रदान की गयी। सर्वश्रेष्ठ वक्ता के पुरस्कार के रूप में अदीबा अंसारी को 10 हजार रूपये नगद प्रदान किये गए। विद्याथियों की इस उपलब्धि पर संस्थान के चेयरमैन एसपी सिंह, प्रबन्ध निदेशक रविन्द्र सिंह बिष्ट, प्राचार्या डॉ. दीपाक्षी जोशी तथा प्राध्यापकगण एवं कर्मचारियों द्वारा खुशी जताते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। संस्थान के चेयरमैन एसपी सिंह द्वारा कहा गया कि छात्रों की इस उपलब्धि ने संस्थान का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। प्रबन्ध निदेशक रविन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा कहा गया कि भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में छात्रो को प्रतिभाग करने का अवसर संस्थान द्वारा दिया जाता रहेगा। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. दीपाक्षी जोशी द्वारा कहा गया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए छात्रों द्वारा जो कड़ी मेहनत की गयी वह सराहनीय है। इस अवसर पर प्राध्यापक सलीम अहमद, अनिल कुमार, आईशा आमीन, प्रतिभा सिंह, मनप्रीत कौर, अरविंद सिंह, डॉ. हरकमल कौर, उपासना तिवारी, डॉ. रूबीना, डॉ. निशा कमलेश अवस्थी, अनुज, सिंकदर, मनोज आर्या, दीपक गोस्वामी, रामसेवक सिंह आदि उपस्थित रहें।  बेहतरीन प्रदर्शन पर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा)  तथा उत्तराखंड विश्वविधालय शिक्षक संघ यूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी तथा महासचिव डॉ. विजय कुमार, प्रो. नीलू, डॉ. दीपक कुमार, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. उमंग सैनी, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. सीमा चौहान ने खुशी व्यक्त करते हुए विजेता टीम को बधाई दी।