Big Breaking: ED का बड़ा एक्शन! उत्तराखण्ड समेत पांच राज्यों में छापेमारी, जानें क्यों चल रहा सर्च ऑपरेशन?

Big Breaking: ED's big action! Raids in five states including Uttarakhand, know why the search operation is going on?

देहरादून। देवभूमि उत्तराखण्ड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फर्जी रजिस्ट्री घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आज उत्तराखण्ड समेत पांच राज्यों में छापेमारी कर रही है। इस दौरान ईडी कई अलग-अलग टीमें भू-माफिया समेत विभिन्न ठिकानों पर पहुंची हैं। सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसी द्वारा राजधानी दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, असम, पंजाब के लुधियाना सहित कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ईडी की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। यह कार्रवाई कई भू माफिया, रजिस्ट्री कार्यालय में कार्यरत सरकारी कर्मचारी, अधिकारी, सरकारी वकील सहित कुछ बिल्डर के लोकेशन पर चल रही है। बता दें कि जुलाई 2022 में देहरादून फर्जी रजिस्ट्री घोटाला सामने आया था। इस मामले में पुलिस 18 मुकदमे दर्ज कर चुकी है। वहीं 20 से ज्यादा आरोपी जेल में बंद हैं। इस मामले में दो बड़े अधिवक्ता भी आरोपी हैं।