Awaaz24x7-government

Big Breaking: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का बड़ा एक्शन! सोनू सूद, उर्वशी रौतेला और युवराज सिंह समेत कई हस्तियों की करोड़ों की संपत्ति अटैच, जानें क्या है पूरा मामला

Big Breaking: ED takes major action in money laundering case! Crores worth of assets belonging to celebrities including Sonu Sood, Urvashi Rautela, and Yuvraj Singh have been attached. Learn the full

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ा एक्शन लिया है। इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती और अभिनेता सोनू सूद समेत कई लोगों की संपत्तियों को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई एक अवैध सट्टेबाजी ऐप () से जुड़े धनशोधन मामले में की गई है। खबरों के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अंतरिम आदेश जारी करने के बाद अभिनेत्री नेहा शर्मा, मॉडल एवं अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की मां और बांग्ला अभिनेता अंकुश हाजरा की संपत्तियों को भी अटैच किया गया है। बताया जा रहा है कि अटैच की गई संपत्तियों में सोनू सूद की लगभग एक करोड़ रुपये, मिमी चक्रवर्ती की 59 लाख रुपये, युवराज सिंह की 2.5 करोड़ रुपये, नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ रुपये, रॉबिन उथप्पा की 8.26 लाख रुपये और अंकुश हाजरा की 47 लाख रुपये और उर्वशी रौतेला के मां की 2.02 करोड़ रुपये की संपत्तियां शामिल हैं। बता दें कि ईडी ने इन सभी लोगों से अतीत में पूछताछ की थी और इन संपत्तियों को कुराकाओ द्वीपीय देश में पंजीकृत कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप की ‘अपराध से प्राप्त आय’ पीएमएलए के तहत गैर-कानूनी ढंग से हुई कमाई के रूप में वर्गीकृत किया गया है। ईडी ने कुछ समय पहले इस जांच के तहत पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना की 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।