Big Breaking: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी! पांच बजे तक की थी डेडलाइन, डॉक्टर बोले- पूरी नहीं हुई मांगें

Big Breaking: Doctors' protest continues despite Supreme Court order! The deadline was till 5 o'clock, the doctor said - demands were not met

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी आरजी कर अस्पताल के बाहर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है। बता दें कि कोर्ट ने आज मंगलवार को पांच बजे तक डॉक्टरों से काम पर लौटने को कहा था, लेकिन प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का कहना है कि हमारी मांगें पूरी नहीं हुई हैं और पीड़ित को न्याय नहीं मिला है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन 5 बजे बाद प्रदर्शन जारी है। आरजी कर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने पांच मांगे रखी हैं। खास बात यह है कि डॉक्टरों की इन मांगों में बंगाल के स्वास्थ्य सचिव और कोलकाता पुलिस चीफ का इस्तीफा शामिल है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर अगली सुनवाई 17 सितंबर को करेगा, जिसमें सीबीआई को जांच पर फ्रेश रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है। सैकड़ों जूनियर डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर साल्ट लेक में राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय स्वास्थ्य भवन की ओर मार्च किया। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का कहना है, “हमारी मांगें पूरी नहीं हुई हैं और पीड़ित को न्याय नहीं मिला है।” सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जूनियर डॉक्टरों ने राज्य सरकार को शाम 5 बजे तक उनकी मांगों पर ध्यान देने की चेतावनी दी, अन्यथा वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।