Big Breaking: उत्तराखण्ड में फिर प्रशासनिक फेरबदल! 13 आईएएस समेत 18 नौकरशाहों के दायित्व बदले, आदेश जारी

Big Breaking: Administrative reshuffle again in Uttarakhand! Responsibilities of 18 bureaucrats including 13 IAS changed, order issued

देहरादून। उत्तराखण्ड में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। शुक्रवार देर शाम शासन ने 13 आईएएस, तीन पीसीएस समेत 18 नौकरशाहों के दायित्वों में बदलाव किया है। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक का प्रभार अपर सचिव आनंद श्रीवास्तव से हटाकर अपर सचिव रीना जोशी को दे दिया है। लिस्ट में देखें क्या है पूरा आदेश...