बजट में बड़े ऐलानः 100 कानूनों में से जेल जाने का हटेगा प्रावधान! इनकम टैक्स पर आएगा नया बिल, जानें क्या-क्या हुआ सस्ता?
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज शनिवार को बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने करीब 100 कानूनों में बदलाव किए जाने का ऐलान किया है। सरकार ने बताया कि 100 कानून में से दंड के रूप में जेल जाने का प्रावधान हटाया जाएगा। माना जा रहा है कि सरकार इन 100 कानूनों में संशोधन करने वाली है। हालांकि अभी सरकार ने बजट में ये नहीं बताया है कि किन कानूनों में से दंड के रूप में जेल जाने का प्रावधान को हटाया जाएगा।
वहीं बजट पेश के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स को लेकर भी बड़ी घोषणा की है। वित्त मंत्री ने कहा कि अगले हफ्ते इनकम टैक्स पर नया बिल लाया जाएगा। इस बिल में टैक्सपेयर्स को बड़ा फायदा पहुंचाया जा सकता है।
यह बजट युवाओं से लेकर महिलाओं पर फोकस रखा गया है। वहीं गरीब, मिडिल क्लास और किसानों के लिए भी इस बजट में खास तोहफा दिया गया है। इस बार के बजट में सरकार महंगाई और टैक्स के मोर्चे पर लोगों को राहत देने का प्रयास किया है। वहीं बजट से पहले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए गए हैं। वहीं अब चमड़ा और लेदर के प्रोडक्ट्स सस्ते हो जाएंगे, क्योंकि इसपर इम्पोर्ट ड्यूटी फ्री किया गया है। जबकि कपड़ा, एलईडी टीवी सस्ता होगा। वहीं मोबाइल, लिथियम बैट्री और इलेक्ट्रिक वाहन भी सस्ते होंगे।