बड़ा एक्शनः झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने चलाया अभियान! ताबड़तोड़ छापेमारी से मचा हड़कंप, 2 लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया

Big action: Health department launches campaign against quacks! There was a stir due to the raid, a fine of Rs 2 lakh 25 thousand was imposed.

रामनगर। रामनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सीएमओ डॉक्टर हरीश पंत के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ श्वेता भंडारी, ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी एवं स्वास्थ्य विभाग की गठित टीम द्वारा कार्रवाई की गई। इस दौरान कार्रवाई के चलते कई झोलाछाप डॉक्टर अपने-अपने क्लीनिक बंद कर मौके से फरार हो गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी सीएमओ डॉ. श्वेता भंडारी ने बताया कि रामनगर में लखनपुर इलाके में डॉक्टर रावत, रावत डेंटल क्लिनिक एवं कुमाऊं डेंटल क्लिनिक के यहां कार्रवाई के दौरान मौके पर कोई भी वेध डिग्री ना मिलने के कारण इन तीनों क्लिनिकों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पीरुमदारा में बंगाली क्लिनिक पर भी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि इस क्लिनिक संचालक पर आयुर्वेदिक डिग्री का लाइसेंस था, लेकिन मौके पर एलोपैथिक पद्धति से चिकित्सा सुविधा दी जा रही थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा मौके पर मिले प्रपत्रों की जांच के बाद यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ इसी जगह प्रिया क्लीनिक पर भी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि पांचों क्लिनिको पर 2 लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है ।साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विभाग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।