बड़ा हादसाः जम्मूू जा रही श्रद्धालुओं की बस गहरी खाई में गिरी! मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी, अब 21 लोगों की मौत की खबर

Big accident: The bus of devotees going to Jammu fell into a deep ditch! Increase in the number of dead, now news of death of 21 people

नई दिल्ली। जम्मू से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी। इस हादसे के बाद मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। पहले खबर आई थी कि हादसे में 15 लोगों की मौत हुई है, बाद में ये आंकड़ा 21 हो गया। वहीं 40 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के समय यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी। उधर बस हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची है और रेस्क्यू किया जा रहा है। खाई से निकाल कर घायलों को अखनूर उपजिला अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जानकारी के मुताबिक यूपी 86 ईसी 4078 नंबर की यह बस जम्मू से शिवखोड़ी को जा रही था। यह बस अखनूर के टूंगी मोड़ में गहरी खाई में जा गिरी। बस के गिरते ही चीख-कार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचित किया गया। तुरंत में राहत और बचाव अभियान चलाया गया। बस के शीशे तोड़ कर लोगों को बाहर निकाला गया। फिर रस्सी और कुछ को पीठ पर लाद कर सड़क तक पहुंचाया गया। इसके बाद घायलों को वाहनों में सवार कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान सड़कों पर एंबुलेंस की आवाज गूंजती रही।