Awaaz24x7-government

रामनगर में बड़ा हादसा: एसडीएम की कार डिवाइडर से टकराई, पत्नी संग हुए घायल

Big accident in Ramnagar: SDM's car collided with the divider, he and his wife got injured

रामनगर। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एसडीएम विकास चंद्रा अपनी पत्नी के साथ रामनगर आ रहे थे, तभी उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग 309 पर पीरूमदारा क्षेत्र में डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एसडीएम और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत पीरूमदारा के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें काशीपुर के केवीआर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि कार एसडीएम खुद चला रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने डिवाइडर की खराब स्थिति को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को सूचित किया है, ताकि इसे हटाया जा सके।

पीरूमदारा क्षेत्र में यह हादसा कोई पहला नहीं है। इस स्थान पर पिछले कुछ महीनों में दस से अधिक सड़क हादसे हो चुके हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन ने बार-बार डिवाइडर की स्थिति को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि डिवाइडर का निर्माण सही ढंग से नहीं किया गया है, ना तो वहां रिफ्लेक्टिव साइनेज हैं और न ही पर्याप्त रोशनी। रात के समय यह स्थान बेहद खतरनाक हो जाता है, खासकर तब जब वाहन तेज गति में हों

चौकी प्रभारी ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को डिवाइडर के संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ, तो बड़े हादसे होते रहेंगे। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है