बड़ा हादसाः एमआई-17 से छिटककर नदी में जा गिरा क्रिस्टल हेलिकॉप्टर! रिपेयरिंग के लिए किया जा रहा था लिफ्ट, पायलट ने दिखाई सूझबूझ

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में खराब हेलिकॉप्टर को लिफ्ट करने के दौरान वह नदी में गिर गया। बताया जा रहा है कि हादसा वायर टूटने से हुआ। दरअसल कुछ दिन पहले हेलिकॉप्टर खराब हो गया था, जिसकी रिपेयरिंग के लिए उसे एम आई-17 हेलिकॉप्टर से उसे लिफ्ट किया जा रहा था। तभी थारु कैंप के पास वायर टूटने से हेलिकॉप्टर नीचे नदी में गिर गया। खबरों के मुताबिक विगत 24 मई 2024 को लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आने से जिस हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी वो आज शनिवार सुबह क्रैश हो गया। हेली को ठीक करने के लिए वायु सेना के एमआई 17 हेलिकॉप्टर की मदद से हैंग करके गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जा रहा था। तभी एमआई 17 डिसबैलेंस होने लगा। खतरे को भांपते हुए पायलट ने खाली स्थान देखते हुए हेली को घाटी में ड्रॉप कर दिया। इस मामले में एयरफोर्स का कहना है कि पायलट को आभास हो गया था कि हेलीकॉप्टर गिर सकता है और एमआई 17 को नुकसान हो सकता था। इसलिए पायलट ने उसे सुरक्षित स्थान पर ड्रॉप कर दिया।