बड़ा हादसाः केदारनाथ पैदल मार्ग पर पहाड़ी से दुकान के ऊपर गिरे बोल्डर! मलबे में दबे पति-पत्नी, लोगों में मची चीख-पुकार

Big accident: Boulder fell from the hill on top of the shop on Kedarnath walking route! Husband and wife buried under debris, people scream

रुद्रप्रयाग। आज शुक्रवार को केदारनाथ पैदल मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां भीमबली के पास पहाड़ी से अचानक मलबा और बोल्डर गिर गए। इस दौरान मलबे की चपेट में आने से अस्थायी दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं दुकान चलाने वाले दंपति भी इस हादसे में घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास की है। केदारनाथ पैदल मार्ग के भीमबली के पास बनाये जा रहे नये पैदल मार्ग से अचानक भरभराकर मलबा और बोल्डर दुकान के ऊपर गिर गया और दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं दुकान के मालिक राकेश कुमार पुत्र मंगलराम निवासी ग्राम परकंडी थाना ऊखीमठ उम्र 47 वर्ष और उनकी पत्नी प्रभा देवी पत्नी राकेश कुमार उम्र 38 वर्ष मलबे में दब गए। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को मलबे से बाहर निकाला गया। इसके बाद उपचार को लेकर भीमबली ले जाया गया। महिला के सिर पर काफी चोटें आई हैं और पैर फैक्चर हुआ है। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि राकेश के पैर में चोट लगी है।