सावधान! महिलाओं को बेहोश कर लूटपाट करने वाला गिरोह सक्रिय! लाखों के जेवर और नकदी पर किया हाथ साफ

Be careful! Gangs that loot women after making them unconscious are active! They stole jewellery and cash worth lakhs

नैनीताल जनपद के हल्द्वानी शहर में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हल्द्वानी कोतवाली से महज कुछ दूरी पर एसडीएम कार्यालय के पास एक गिरोह द्वारा महिला को बेहोश कर लूटपाट की गई। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

बीते दिन बिठौरिया नंबर एक मुखानी निवासी आनंदी सती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि एसडीएम कोर्ट के पास एक बच्चा और उसके साथ एक व्यक्ति खड़ा था। बच्चा रामपुर रोड जाने के लिए रुपयों की मदद मांगता हुआ रो रहा था। इसी दौरान बच्चे के साथ खड़ा व्यक्ति उनके पास पहुंचा और लाल रंग का एक पैकेट उनके चेहरे के पास घुमाया जिससे वह बेहोशी की हालत में पहुंच गईं। जिसके बाद आरोपी उन्हें राजपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास ले गए। यहां उन्होंने महिला के हाथ में पड़ा 3.50 लाख कीमत के सोने के कंगन, 1.60 लाख रुपए की सोने की दो अंगूठी, 70 हजार कीमत की एक डायमंड रिंग और 3 हजार रुपए नकदी लूट ली। महिला उस दौरान बेहोशी की हालत में थी,जब महिला को होश आया तो किसी तरह कोतवाली पहुंची, वहां सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि लूट करने वाले आरोपी महिला का काफी समय से पीछा कर रहे थे। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह राणा को सौंपी गई है। आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम लगाई गई है, जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। बता दें कि शहर में ये घटना पहली नहीं है, इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। शहर में इन दिनों हिप्नोटाइज गिरोह सक्रिय हो गया है। ये लोगों को सम्मोहन कर उनसे लूटपाट कर रहा है। 18 जुलाई को भी एक बुजुर्ग को सम्मोहित कर दो युवक अंगूठी और नकदी लेकर फरार हो गये। ऐसे में एक बार फिर से इस तरह की घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।