आशा फाउंडेशन की मुहिम! नैनीताल में 6 अक्टूबर को निकलेगी पिंक रैली, ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों को करेंगे जागरूक

Asha Foundation's campaign! Pink rally will be held in Nainital on 6th October, will make people aware about breast cancer.

नैनीताल। ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आशा फाउंडेशन द्वारा आगामी 6 अक्टूबर को नैनीताल नगर में पिंक रैली निकाली जायेगी। जिसमे विशेषज्ञों द्वारा कैंसर से बचाव, उपाय व रोकथाम की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। कैंसर से जागरूकता को लेकर नैनीताल के डीएसए मैदान से 6 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे पिंक रैली निकाली जाएगी। रैली में नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं सहित नगर के गणमान्य नागरिक भी शामिल होंगे, जो कैंसर के प्रति जागरूकता का संदेश देंगे। आशा शर्मा ने बताया पिंक रैली का मुख्य उद्देश्य ब्रेस्ट कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक करना है भारत में बड़ी संख्या में कैंसर से मौतें होती हैं। इस रोग के प्रति अज्ञानता भी एक बड़ा कारण है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुचकर महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पिंक मुहिम में शामिल होकर इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने की आग्रह किया है, ताकि कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचा जा सके।