कुछ भीः यहां ग्रामीण ने लाखों रूपए खर्च कर मनाया ‘भैंसे’ का जन्मदिन! केक काटा और डीजे पर थिरका पूरा गांव, लोग बोले- चचा राजनीति में....

 Anything: Here, villagers spent lakhs of rupees to celebrate a buffalo's birthday! The entire village celebrated with a cake and danced to the DJ music, while people exclaimed, "Uncle is in politics

अमरोहा। यूपी के अमरोहा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक ग्रामीण ने अपने भैंसे का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस दौरान केक काटने के साथ-साथ डीजे का प्रोग्राम रखा गया। भैंसे के जन्मदिन मनाने की इस घटना ने हर किसी को चौंका दिया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। खबरों के मुताबिक अमरोहा के बछरायूं थाना क्षेत्र के सुनगढ़ गांव में इस अनोखे दानवीर ग्रामीण ने लाखों रुपये खर्च करके सैकड़ों ग्रामीणों को भोज कराया। केक काटा और डीजे पर खूब डांस किया। यही नहीं ग्रामीण ने अपने भैंसे को खूब सजाया और जन्मदिन मनाने की घोषणा की, जिसके बाद ग्रामीणों का तांता लग गया। भैंस मालिक और ग्रामीणों ने भैंसे के गले में नोटों का हार पहनाया और बाकायदा गांव में उसकी नुमाइश निकाली। इस दौरान डीजे भी बजाया गया, जिस पर ग्रामीण जमकर डांस करते दिखाई दिए। इस अनोखे जन्मदिन समारोह में ग्रामीणों की दावत पर लाखों का खर्चा किया गया। हैरानी की बात यह है कि भैंसे के मालिक ने सैकड़ों ग्रामीणों को जन्मदिन का भोज कराया। लाखों खर्च करने वाले यह दानवीर ग्रामीण अब पूरे इलाके में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। उनके इस अनोखे काम पर लोग तरह-तरह की राय व्यक्त कर रहे हैं इस पॉपुलैरिटी स्टंट को देखकर कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि यह ग्रामीण ग्राम प्रधान का उम्मीदवार हो सकता है। कुछ लोगों का मानना है कि यह व्यक्ति पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहा है। भैंसे के जन्मदिन के सहारे राजनीति पद के लिए जीत की राह देखने का यह अनोखा तरीका अब चर्चा का विषय बना हुआ है।