Awaaz24x7-government

एक और थूक काण्डः युवक के रोटी पर थूकने का वीडियो हुआ वायरल! उत्तरकाशी में जबरदस्त हंगामा, विरोध में हिंदू संगठन ने बंद कराया बाजार

Another spitting incident: A video of a young man spitting on bread goes viral! Huge uproar in Uttarkashi, Hindu organizations shut down the market in protest.

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी की शांत वादियों में आज उस समय हंगामा मच गया, जब सोशल मीडिया पर एक रेस्टोरेंट में युवक द्वारा रोटी पर थूकनेे का वीडियो वायरल हुआ। जैसे ही वीडियो सामने आया, तो लोग भड़क उठे। इसके विरोध में हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने बाजार में दुकानें बंद कराते हुए प्रदर्शन किया। फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें समुदाय विशेष का युवक तंदूरी रोटी में थूकता दिखाई दे रहा है। वहीं पुलिस उक्त मामले में मुकदमा पंजीकृत कर विस्तृत जांच में जुट गई। गुरूवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही उत्तरकाशी में हंगामा हो गया। कुछ ही देर में हिंदू संगठन से जुड़े युवा एकजुट हो गए। युवाओं ने इसके विरोध में जिला मुख्यालय में मंडी और सभी दुकानें बंद करवा दी। साथ ही घटना को अंजाम देने वाले युवक पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग उठाई।