अल्मोड़ा: कल से शुरू होगा बग्वालीपोखर मेला! बाजार में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस फोर्स, यहां से डाईवर्ट रहेगा रूट

Almora: Bagwalipokhar fair will start from tomorrow! Police force will be deployed at every corner of the market, routes will be diverted from here

अल्मोड़ा। द्वाराहाट के बग्वालीपोखर में दीपावली के मौके पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। मेले का आगाज कल 15 नवंबर को होगा। विधायक मदन सिंह बिष्ट मेले का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इधर मेले में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा भी व्यापक तैयारी की गई है। बग्वालीपोखर चौकी इंचार्ज राजेंद्र कुमार ने बताया कि मेले को लेकर अतिरिक्त फोर्स मंगवाई गई है। बताया की मेले के दौरान बाजार में 16 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, 6 महिला कांस्टेबल, 5 ट्रैफिक पुलिस, 112 की टीम, फायर टीम, डेढ़ सेंक्सन पीएसी और स्थानीय फोर्स तैनात रहेगी। वहीं उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बताया की मेले को लेकर कई जगहों से रूट डायवर्ट रहेगा। इस दौरान रानीखेत से बिन्ता और सोमेश्वर जाने वाली गाड़ियों को चौकुनी से ऊपर दुगौड़ा वाली रुट से भेजा जाएगा। और सोमेश्वर-बिन्ता से रानीखेत की तरफ जाने वाले वाहनों को रावलसेरा से दुगोड़ा वाले रूट से भेजा जायेगा। इस दौरान गगास, मल्ली मिरेई और बगवालीपोखर स्टेट बैंक से नीचे पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। ताकी यातायात व्यवस्था बनी रहेगी। चौकी इंचार्ज राजेंद्र कुमार ने बताया कि मेले के दौरान हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इधर मेला समिति के सचिव डॉ. दीपक मेहता ने बताया कि मेले की तैयारी पूरी हो चुकी है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से मेले में पहुंचने की अपील की है।