अलर्टः नैनीताल-ऊधम सिंह नगर समेत चार जिलों में शुक्रवार को बंद रहेंगे स्कूल! आदेश जारी, अगले दो दिन भारी से भारी बारिश की चेतावनी

Alert: Schools will remain closed on Friday in four districts including Nainital-Udham Singh Nagar! Order issued, warning of heavy rain in the next two days

रुद्रपुर/नैनीताल। उत्तराखण्ड में मौसम के तल्ख तेवरों ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। बुधवार देर रात से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो गुरूवार दिनभर जारी रहा। पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश हो रही है, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस दौरान जहां पहाड़ों पर भूस्खलन का डर सता रहा है, वहीं मैदानी इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इधर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते कल शुक्रवार 13 सितंबर को नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार और उत्तरकाशी जिले में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गयी है। इसको लेकर जिलाधिकारी की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। इधर मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी दो दिन भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं। हालांकि 14 सितंबर को बारिश हल्की हो जाएगी।