अजय भट्ट ने 25 मई को देहरादून से दिल्ली शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर पीएम मोदी और रेल मंत्री का आभार जताया

Ajay Bhatt thanked PM Modi and Railway Minister for Vande Bharat Express starting from Dehradun to Delhi on 25th May

नैनीताल। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने 25 मई गुरुवार को देहरादून से दिल्ली शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। अजय भट्ट ने कहा कि गुरुवार 25 मई को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वह रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड को मिलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि यातायात की सुगमता के लिए 25 मई गुरुवार का दिन उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है, जब दिल्ली देहरादून के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ होगा। चंद घंटों में देहरादून से दिल्ली तक का सफर वंदे भारत एक्सप्रेस लोग कर सकेंगे। यह आधुनिक विकास के साथ-साथ समय की बचत का केंद्र सरकार का एक नायाब तोहफा है।अजय भट्ट ने कहा कि 25 मई के दिन उत्तराखंड को पहली बंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा मिल रही है। यह ट्रेन विश्व स्तरीय सुविधाओं एवं अत्याधुनिक तकनीकी से युक्त वंदे भारत एक्सप्रेस निश्चित तौर पर देव भूमि उत्तराखंड के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी उन्होंने आधुनिक भारत के सशक्त प्रतीक वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है।