AI इंजीनियर सुसाइड केसः घर से फरार हुए ससुराल वाले! लटका मिला ताला, पत्नी और सास समेत 4 लोगों पर FIR
नई दिल्ली। एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी मामले में उसकी पत्नी और सास समेत 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है। बता दें कि अतुल सुभाष ने आत्महत्या करने से पहले अपनी पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया था। इस मामले की तहकीकात करने के लिए बेंगलुरु पुलिस की एक टीम जौनपुर गई है। इसी बीच अब एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें आरोपी पत्नी निकिता की मां और भाई चुपके से घर से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। ठंड की वजह से निकिता की मां ने शॉल ओढ़ रखी है और उसका भाई स्वेटर पहने हुए है। कुछ ही देर बाद दोनों बाइक पर सवार होकर निकल जाते हैं। खबरों की मानें तो घर पर ताला लगाने के बाद में मां-बेटे दोनों मौके से भाग निकले। गली के रास्ते भागने की उनकी हरकत कैमरों में कैद हो गई है। वह कोतवाली इलाके में खोया मंडी के पास मौजूद अपने घर से भागे। यहीं पर उनकी कपड़ों की दुकान भी है। जब उनको इस बात की भनक लगी कि पुलिस की टीम जौनपुर पहुंच गई है तो उन्होंने घर से निकलना ही सही समझा। बता दें कि बुधवार को बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में अतुल के सुसाइड केस में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अतुल के भाई विकास कुमार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया पर बीएनएस की धारा 108 और धारा 34 के तहत केस दर्ज किया गया है।