फिर उठी सशक्त भू-कानून और मूल निवास की मांग! ऋषिकेश में निकली स्वाभिमान महारैली, हजारों लोग जुटे

Again the demand for strong land law and original residence arose! Swabhiman Maharally held in Rishikesh, thousands of people gathered

ऋषिकेश। ऋषिकेश में आज मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति द्वारा स्वाभिमान महारैली का आयोजन किया गया। इस दौरान रैली में भारी संख्या में लोग एकत्र हुए और जोरदार तरीके से अपनी मांग रखी। महारैली आईडीपीएल से त्रिवेणीघाट तक निकाली गई। समिति संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि समिति लंबे समय से प्रदेश में सशक्त भू-कानून और मूल निवास की मांग कर रही है। सशक्त भू-कानून नहीं होने से उत्तराखंड की शांत वादियां अपराध का अड्डा बन गई हैं। प्रदेश में ड्रग्स माफिया, भू-माफिया, खनन माफिया गोरखधंधे कर रहे हैं। इसलिए उत्तराखंड में भी हिमालयी राज्य हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर सशक्त भू-कानून लागू करने की जरूरत है। इसके अलावा प्रदेश में 1950 मूल निवासी लागू होना चाहिए। साथ ही समय-समय पर मूल और स्थाई निवासी का सर्वेक्षण होना जरूरी है। कहा कि उत्तराखंड की जनता जल्द ही नहीं जागी तो भविष्य में प्रदेश दयनीय स्थिति में पहुंच सकता है। इसके लिए हम सबको मिलकर आवाज उठानी होगी।