NEET में हुए फ्रॉड के बाद अब UGC-NET जून 2024 का एग्जाम रद्द,परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत के बाद लिया गया ये फैसला,18 जून को हुई थी परीक्षा
मेडिकल ऐंट्रेंस परीक्षा (NEET) रिजल्ट का विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ, कि शिक्षा मंत्रालय ने कल यानी 18 जून को आयोजित हुई यूजीसी-नेट परीक्षा को भी रद्द करने का एलान किया है। शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूजीसी-नेट परीक्षा नए सिरे से आयोजित की जाएगी। सरकार के मुताबिक परीक्षा में गड़बड़ी के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जा रही है।
आपको बता दें कि इस वर्ष 18 जून को आयोजित हुई यूजीसी नेट परीक्षा में अब तक सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरे थे। वही फॉर्म भरने के बाद से ही अभ्यर्थियों के मन में परीक्षा को आशंका बनी हुई थी क्योंकि नीट यूजी परीक्षा 2024 के रिजल्ट में हुए फ्रॉड को लेकर छात्रों का NTA पर से विश्वास उठ गया था, सोशल मीडिया में बॉयकॉट NTA भी खूब ट्रेंड में रहा।