नैनीताल पुलिस विभाग में प्रशासनिक फेरबदल, साइबर सेल की कमान बदली
नैनीताल।
जिले में पुलिस विभाग ने सोमवार को महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव करते हुए चार अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी (IPS) द्वारा जारी नई स्थानांतरण सूची को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
नए आदेश के अनुसार साइबर सेल/ANTF की जिम्मेदारी अब निरीक्षक गणेश सिंह मनोला को सौंप दी गई है। वहीं, साइबर सेल में कार्यरत निरीक्षक विजय सिंह मेहता को वहां से हटाकर एसएसपी कार्यालय में वाचक नियुक्त किया गया है।
इसके अतिरिक्त निरीक्षक पूरन राम आगरी को वाचक पद से स्थानांतरित करते हुए प्रभारी सीसीटीएनएस बनाया गया है, जहां वे तकनीकी और डेटा प्रबंधन से जुड़े कार्यों की कमान संभालेंगे।
उधर, उप निरीक्षक राजवीर सिंह नेगी को पुलिस लाइन से हटाकर चौकी बेलपड़ाव (थाना कालाढूंगी) का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।