जी का जंजाल बना अडानी का स्मार्ट मीटर! पहले के मुताबिक दोगुना-तिगुना आ रहा बिल, शिकायत लेकर बिजली विभाग पहुंचे उद्योग बंधु

रुद्रपुर। रुद्रपुर में अडानी का स्मार्ट मीटर फैक्ट्री संचालकों को सताने लगा है, स्मार्ट मीटर लगने से लोगों के बिल ज्यादा आ रहे हैं। इसकी शिकायत को लेकर रुद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने फैक्ट्री संचालकों के साथ बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता देवेंद्र कुमार जोशी से मुलाकात की और समस्या का समाधान किए जाने की मांग की। इस दौरान फैक्ट्री संचालकों ने कहा कि जो बिल ढाई लाख रुपए का आता था वह स्मार्ट मीटर लगने से 7.5 लाख रुपए का आ रहा है। ऐसे में उनके सामने फैक्ट्री बंद करने के सिवाय कोई ऑप्शन नहीं है। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी और कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं होगा, तो फैक्ट्री बंद करने को मजबूर होंगे। वहीं बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता देवेंद्र जोशी ने बताया कि व्यापारी और फैक्ट्री संचालकों ने ज्यादा बिजली बिल आने की समस्या से अवगत कराया गया है, उसका जल्द ही समाधान निकाला जाएगा। बता दें कि नगर निगम चुनाव के दौरान कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर को लेकर मोर्चा खोला था और इसका विरोध किया था।