समुदाय विशेष के व्यक्ति पर हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप! टनकपुर में भड़का आक्रोश, निकाला जुलूस
चंपावत। टनकपुर में आज मंगलवार को उस समय माहौल गरमा गया, जब समुदाय विशेष के व्यक्ति पर हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाते हुए सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महकमा भी अलर्ट हो गया। इस दौरान हिन्दूवादी संगठनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वहीं गुस्साए लोगों ने जुलूस निकालकर आक्रोश व्यक्ति किया। लोगों का कहना था कि समुदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा भगवान शिव-पार्वती का अपमान किया गया है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जानकारी के अनुसार आरोपित क्षेत्र में कबाड़ का काम करता है और उसके द्वारा भगवान शिव-पार्वती की अपमान जनक तस्वीर पोस्ट की गयी है। फेसबुक पर पोस्ट शेयर होने के बाद से ही टनकपुर और बनबसा के हिन्दू संगठनों में आक्रोश देखने को मिला। जिसको लेकर तमाम युवाओं ने मुस्लिम व्यक्ति के विरोध में नारेबाजी करते हुए नगर में रैली निकाली। साथ ही थाना प्रभारी योगेश उपाध्याय को तहरीर सौंपी। फिलहाल मामले को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।